रामायण रिसर्च काउंसिलके इस मोबाइल एप्लीकेशन से असंख्य युवाओं तक काउंसिल के अनुसंधान कार्यों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इन अनुसंधान कार्यौं के प्रसार से समाज में जागरूकता और सामंजस्यता का भाव उत्पन्न होगा। इसके लिए लगातार क्रिएटिव कंटेंट्स टेक्स्ट एवं वीडियो के रूप में बनाए जा रहे हैं और ramayanresearchcouncil.com एवं इसके मोबाइल एप के माध्यम से कैसे उन कंटेंट्स का प्रसार किया जाए, उसके लिए विभिन्न माध्यमों से योजना तैयार की गई है। रामायण रिसर्च काउंसिल संस्था के तत्वावधान में अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर संघर्ष के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी पुस्तक लिखी जा रही है जो हिन्दी के अलावा 10 अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद की जा रही है एवं 21 देशों में उसका प्रसार किया जाना है, को भी मोबाइल एप के माध्यम से प्रसार का लक्ष्य रखा गया है।
Show More