मोर बिजली कंपनी (CSPC) icon

मोर बिजली कंपनी (CSPC)

Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd
Free
10,000+ downloads

About मोर बिजली कंपनी (CSPC)

मोबाईल ऐप में निम्नलिखित फिचर्स विकसित किए जायेंगे-
1. प्रत्येक पावर कंपनी के नियमित एवं सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी (जिनमें पारिवारिक पेंशनर्स तथा एनपीएस पेेशनर्स भी शामिल हैं) एवं उनके पात्र आश्रितों की जानकारी अपडेट करने मोबाईल ऐप ‘‘मोर बिजली कंपनी‘‘ को विकसित किया गया है।
2. मोबाईल ऐप ‘‘मोर बिजली कंपनी‘‘ में कर्मचारी नंबर डालने के बाद संबंधित नियमित विद्युत कर्मी/पेंशनर्स आवश्यक जानकारी को प्रविष्टि कर सकेंगे।
3. मोबाईल ऐप ‘‘मोर बिजली कंपनी‘‘ में को प्रविष्टि करने के पश्चात एक बार ही आवश्यक संशोधनों को प्रविष्टि कर सकेंगे।
4. ई-मेल, टेलिफोन नंबर, मोबाईल नंबर,आवास का स्थायी/अस्थायी पता आदि प्रविष्टि कर सकेंगे।
5. कर्मचारी से संबंधित आवश्यक जानकारी के भरने की पूरी आनलाईन प्रक्रिया को कंपनी की वेबसाइट cspc.co.in पर समूह स्वास्थ्य बीमा योजना शीर्षक के अंतर्गत देखा जा सकता है।

मोर बिजली कंपनी (CSPC) Screenshots

Similar to मोर बिजली कंपनी (CSPC)

More from Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd