Guest Bazar DeliveryMan icon

Guest Bazar DeliveryMan

Smart Web arts
Free
0+ downloads

About Guest Bazar DeliveryMan

गेस्ट बाजार ऑन लाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं तक सर्व शुलभ उनके दहलीज तक उत्पाद पहुचाने का काम करता है, पहाड़ के तमाम खाद्य व अन्य उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाने व पहाड़ के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बागनाथ गेस्ट बाजार (ओपीसी) प्रा.लि. की नींव रखी गई है। बागनाथ गेस्ट बाजार के माध्यम से पहाड़ के विभिन्न खाद्य उत्पाद, हिमालयी क्षेत्र की जड़ी बूटियों से लेकर पहाड़ की संस्कृति को दर्शाते हस्तशिल्प उत्पाद अब आसानी से ऑनलाइन एप guestbazar व विभिन्न स्टोरों के द्वारा मिल सकेंगे।यह कम्पनी न केवल पहाड़ के उत्पाद व संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रही है बल्कि पहाड़ के बेरोजगार युवाओं, ग्रामीण काश्तकारों व महिलाओं को रोजगार भी दे रही है। पहाड़ में रोजगार पलायन का सबसे बड़ा कारण है। इसी समस्या को देखते हुए कम्पनी का उद्देश्य है कि पहाड़ी क्षेत्रों के बरोजगार युवाओं को घर के नजदीक ही रोजगार से जोड़ा जाए।

Guest Bazar DeliveryMan Screenshots