Shri Chaturnarayan Shastri Ji icon

Shri Chaturnarayan Shastri Ji

Viraam
Free
1+ downloads

About Shri Chaturnarayan Shastri Ji

श्री चतुर नारायण शास्त्री बारे में

मानव जीवन का परम चरम लक्ष्य है भगवत प्राप्ति, मोक्ष प्राप्ति पर आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हम उससे वंछित रह जाते हैं, घर गृहस्थी के झंझावातो में पड़कर अपना मुख्य उद्देश्य ईश उपासना नहीं कर पाते, उपार्जन और उपभोग में ही अधिकांश समय व्यतीत हो जाता है। मानव जीवन को सफल व सार्थक बनाने हेतु हमारे ऋषियो ने जीवनावधि को चार आश्रमों में विभाजित किया है। ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास जिसमे दो व्यक्तिगत उत्कर्ष के लिए एवं दो सामाजिक विकास के लिए निर्धारित है, जब हम अपनी परिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाए तो हमें वानप्रस्थ का आश्रय लेना चाहिए, किसी पुण्यधरा का आश्रय लेना चाहिए। हमारे वानप्रस्थ जीवन को सफल बनाने हेतु परमपूज्य आचार्य पंडित श्री चतुर नारायण शास्त्री जी जो वर्षो से भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार व सेवा कार्यो में लगे हैं, परमार्थ में सच्ची लगन के चलते महाराजश्री ने वृन्दावन धाम में श्रीराधा माधव सेवासंस्थान ट्रस्ट की स्थापना की जो वृद्धजन एवं गौसेवा हेतु समर्पित व संकल्पित है, व श्रीधाम वृंदावन में अनेक सेवा प्रकल्पो को प्रारंभ किया जिसमे मुख्य है वानप्रस्थ धाम की स्थापना।

Vision
मोक्ष की कामना लेकर संत वृंदावन धाम पधारते हैं और भिक्षा में मधुकरी पाकर जीवन यापन करते हैं मगर दुषित और अशुद्ध भोजन पाकर ये अस्वस्थ हो जाते हैं। आपको जानकर हार्दिक प्रसन्नता होगी, अब इन संतो को शुद्ध , पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन बड़े ही आदर भाव से पवाया जाता है। यह अन्नक्षेत्र की सेवा महाराज जी नित्य स्वयं करते हैं जिस सेवा में आप भी सम्मिलित हो सकते हैं।

Shri Chaturnarayan Shastri Ji Screenshots