Dhaakadkhabar icon

Dhaakadkhabar

MeesuInfo
Free
100+ downloads

About Dhaakadkhabar

धाकड़ खबर के माध्यम से हम एक ऐसी यात्रा कर रहे हैं, जिसमें आप भी सहयात्री व सहभागी हैं. यह यात्रा वर्तमान दौर के संघर्ष जनित तनाव और अवसाद वाले माहौल में इससे निजात के उपाय तलाशने की है. तकनीक की सहजता से अपने सब्सक्राइर्ब्स से रोजाना का रिश्ता कायम होना संभव हो गया. यह हमारे आपके बीच के संग-साथ को बराबर बनाये रखेगा.
पत्रकारिता केवल खबरों को पहुंचाना भर नहीं है, बल्कि उसके मूल्यों, मान्यताओं, उद्देश्यों, जनसरोकारों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक विनम्र प्रयास है. यूट्यूब व वेबसाइटों के माध्यम से ऐसे चैनल और पोर्टल की संख्या हजारों में है, इनमें से कई बहुत आकर्षक, लकदक और शानदार हैं. तकरीबन सभी यूट्यूब चैनल अपने को उत्कृष्ट घोषित करते हैं, लाखों करोड़ो व्यूवर्स का दावा करते हैं. हम इन चैनलों व पोर्टलों में शामिल नहीं, हम अलग और अनूठे हैं. मुख्यधारा की मीडिय द्वारा की जा रही पक्षपात पूर्ण पत्रकारिता के विकल्प के रूप में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नई पत्रकारिता विकसित हुई है और हम यहां स्वतंत्र व निष्पक्ष माहौल सृजित करने का प्रयास कर रहे हैं. कॉरपोरेटी पत्रकारिता के इस माहौल में, जहां सभी अपने को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय होने का दावा करते न अघाते हों, भले ही उनका विस्तार किसी छोटे से सीमित भाषाई क्षेत्र ही क्यों न हो; उस दौर में समूची विनम्रता से स्वयं को लीक से हटकर कहना कुछ अटपटा सा लग सकता है. यदि ऐसा हो भी तो हमें अपने उद्देश्य और अपने पाठकों व दर्शकों के प्यार के लिये यह भी स्वीकार है.
इस स्वीकार की वजह है, सामाजिक सरोकार से संबद्ध सकारात्मक पत्रकारिता का वह उद्देश्यपूर्ण अभियान जिसका प्रारंभ इस धाकड़ खबर के साथ हुआ है. धाकड़ खबर आपके लिए ऊर्जा, स्फूर्ति, समाचार, विश्लेषण, के पूरे पैकेज के साथ आपका प्रतिनिधित्व करती है, और आप इसके प्रतिनिधि हैं हम अपनी संपूर्ण पत्रकारीय प्रतिबद्धता के साथ इसके लिये प्रयासरत हैं कि वैश्विकस्तर की पत्रकारीय सोच, समझ, तकनीक, वर्तमान के प्रेरक प्रसंग, नित बड़े होते प्रगति और संभावनाओं के द्वार को पाठकों व दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें. इन मुद्दों को पत्रकारिता में प्रमुखता से स्थान मिल सके. पत्रकारिता महज चंद महानगरों और सत्ता के गलियारों में ही घूमती न रहे, केवल राजनीति और समस्याओं तक ही केंद्रित न हो, बल्कि इसमें समाधान और सकारात्मकता भी हो, जो उम्मीद जगाए. मुख्यधारा की पत्रकारिता में इन मुद्दों-मसलों पर भी गंभीर सम्यक विमर्श हो और अपनी प्रतिभाओं से भी देश-दुनिया परिचित हो.
यह देखा गया है कि कथित मुख्यधारा की पत्रकारिता को हमारे क्षेत्र, गांव या अंचल की याद तभी आती है जब प्राकृतिक आपदा या सूखा, बाढ- भूकंप की त्रासदी विद्रूप रूप ले ले, व्यापक स्तर पर महामारी, बीमारी, पलायन हो. बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्या करते हों, हिंसा की कोई घटना अथवा दुर्घटना हो जाये, या फिर गरीबी और अशिक्षा जैसे कुछ दूसरे नकारात्मक उदाहरण सामने लाने हों. ऐसा कम ही होता है कि सकारात्मक उपलब्धियों को इनमें प्रमुखता मिली हो. हमारी कोशिश है कि सकारात्मक मुद्दे पत्रकारिता की मुख्यधारा में स्थापित हो.
हमारा प्रयास है कि पत्रकारिता सामाजिक सरोकार से जुड़े और आम जनता के जीवन-स्तर में बेहतरी लाने का उपक्रम बने. उसका मकसद मात्र मुनाफा कमाना और कारोबार जगत का ख्याल रखना भर न हो. समाज को उचित दिशा मिले साथ ही तार्किक और सकारात्मक सोच वाले समाज का निर्माण हो. यह हमारा परम उद्देश्य है. विश्वास है हमारे सुधी पाठक व दर्शक हर कदम पर हमारे साथ होंगे!

Dhaakadkhabar Screenshots