Pustakalaya icon

Pustakalaya

Sarvahitkari
Free
500+ downloads

About Pustakalaya

स्वागत है आपका इस ऐप में।
संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है, आज इस बात को विश्व के सभी शिक्षित जन स्वीकारते हैं , क्योंकि इस बात को भी सभी मानते हैं कि ऋग्वेद संसार का प्राचीनतम ग्रन्थ है और यह वैदिक संस्कृत भाषा में है।

भारत को यह गौरव प्राप्त है कि जब भी संस्कृत की बात की जाती है तो उसके साथ भारत देश का नाम स्वतः ही आ जाता है।

यदि हम किसी भी क्षेत्र में जाएं और उसमें प्राचीनता देखना चाहें तो हमें संस्कृत साहित्य का अवश्य अवलोकन करना चाहिए, क्योंकि प्राचीन बातें प्राचीन ग्रंथों में नहीं मिलेगी तो और कहां मिलेगी।

आज आधुनिकता का वर्चस्व है। सही कहा जाए तो आज के युग में इंटरनेट सबका गुरु है। आज कुछ भी बात खोजने के लिए पुस्तक खरीदकर पढ़ने की अपेक्षा सबसे पहले इंटरनेट पर देखा जाता है, अब इंटरनेट पर चाहे लिखा हुआ मिल जाए या पुस्तक का पीडीएफ मिल जाए।

इसी बात को ध्यान में रखकर हमने (पुस्तकालय/Library) पीडीएफ के रूप में सेवा देने का विचार बनाया और आपके समक्ष ऐप प्रस्तुत किया।

यह ऐप कुछ 6 से 7 भाषाओं में चलता है, जैसे -
हिन्दी
अंग्रेजी
मराठी (Marathi)
तमिल (Tamil)
नेपाली (Nepali)
उर्दू (Urdu)
बर्मीज (Burmese )
मलयालम (Malayalam)

इस ऐप में अनेक भाषाओं की पुस्तकें भी डालने का प्रयास किया जाएगा, इस समय सबसे पहले संस्कृत एवं हिन्दी की पुस्तकें डाली जा रही है। समय बढ़ते के साथ साथ पुस्तकों की संख्या भी बढ़ती जायेंगी।

App का नाम हमने कोई विशेष नहीं रखा। पुस्तकों का ऐप है इसलिए पुस्तकालय अथवा Library ही रखा।

यदि आपको यह ऐप पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

।। धन्यवाद ।।

Pustakalaya Screenshots