‘संस्कृति IAS’ की स्थापना का मूल उद्देश्य ‘सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये एक बेहतर परिवेश उपलब्ध कराना’ है। सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से देश की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं, जैसे कि आई.ए.एस. और आई.पी.एस. के लिये योग्य प्रशासकों का चयन किया जाता है। ‘संस्कृति IAS’ का उद्देश्य इन सेवाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपने कक्षा कार्यक्रम, अध्ययन-सामग्री और जाँच परीक्षाओं के माध्यम से परीक्षा के लिये सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार करना है ताकि समर्पित भाव से तैयारी करने वाला कोई भी उम्मीदवार सिविल सेवक बनने के अपने सपने को साकार कर सके।
Show More