Suvidha Swadeshi icon

Suvidha Swadeshi

Suvidha Swadeshi
Free
100+ downloads

About Suvidha Swadeshi

स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वस्थ भारत जैसे उद्देश्यों के साथ भारत के निर्माण में समर्पित संस्था "सुविधा स्वदेशी" में आपका हार्दिक स्वागत है।

किसी भी देश की उन्नति तभी सम्भव है, जब उस देश का प्रत्येक नागरिक स्वदेशी विचारधारा से ओतप्रोत हो, आत्मनिर्भर हो, स्वावलंबी और स्वस्थ हो ।

स्वदेशी के प्रति उदासीनता, अशुद्ध और विषयुक्त भोजन, बेरोजगारी देश के लिए एक भयंकर समस्या हैं । जिसका निवारण यदि वर्तमान में ना हुआ तो देश का आने वाला भविष्य और भी खतरनाक हो सकता है ।

इसीलिए संस्था ने हर घर को स्वदेशी, स्वस्थ और स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया है। इस अभियान के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की अधिकतम स्वदेशी और शुद्ध वस्तुओं की घर पहुंच का कार्य संस्था दूारा किया जा रहा है तो वहीं हर घर स्वावलंबी अभियान के दूारा युवाओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अभियान में सहयोगी बनकर आप भी राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं और राष्ट्रसेवा के साथ-2 स्वयं को भी आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध बना सकते हैं ।

आइये साथियो.... सुविधा स्वदेशी के साथ स्वदेशी और स्वावलंबी भारत अभियान का हिस्सा बनकर एक खुशहाल भारत का निर्माण करें !

स्वदेशी अपनायें... देश बचायें !!

Suvidha Swadeshi Screenshots