IHO Hindi Utkarsh Mandal icon

IHO Hindi Utkarsh Mandal

Conduct Exam Technologies LLP
Free
1,000+ downloads

About IHO Hindi Utkarsh Mandal

हिंदी हमारी पहचान, हमारा अस्तित्व!

एक भाषा के रूप में हिंदी न केवल भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है, जो हमारे पारंपरिक ज्ञान, प्राचीन सभ्यता और आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है।



हिंदी को हम भाषा की जननी, साहित्य की गरिमा एवं जन-जन की भाषा भी कहते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। प्रतिवर्ष 14 सितंबर का दिन ‘हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करने तथा हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है।



हमारा ऐसा मानना है कि हिंदी भाषा में ही वह शक्ति है जिसके माध्यम से संपूर्ण भारत को एक सूत्र में जोड़ा जा सकता है। हिंदी भाषा के माध्यम से साहित्य, बोलियों और क्षेत्रीय भाषाओं में समन्वय स्थापित कर हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का गौरव दिलाने के उद्देश्य हेतु ‘हिंदी उत्कर्ष मंडल’ की स्थापना की गई है। यह दिल्ली सरकार द्वारा पंजीकृत शैक्षणिक, गैर-लाभकारी एवं गैर-सरकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध एवं व्यापकशील बनाना है।

"हिंदी का हो उज्ज्वल भविष्य, हम सब का हो यह लक्ष्य"

राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड

हिंदी उत्कर्ष मंडल के शिक्षाविदों और आधुनिक हिंदी मीडिया विशेषज्ञों के मार्गदर्शन द्वारा अखिल भारतवर्ष में प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ का आयोजन किया जाता है।

छात्रों में हिंदी भाषा की उमंग प्रेरित करता हिंदी ओलंपियाड

हिंदी भाषा के महत्त्व को ध्यान में रखकर, हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी ओलंपियाड आयोजित किया जाता है। यह प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा हिंदी ओलंपियाड के आयोजन से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का आकलन, शुद्ध वर्तनी एवं भाषा संबंधी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति एक नई उमंग प्रेरित होगी।

हिंदी ओलंपियाड के लाभ

हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड में भाग लेने से विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे-

· विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायता मिलेगी।

· विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ, मूल्यधर्मी और परिनिष्ठित हिंदी सीखने का माध्यम प्राप्त होगा।

· हिंदी भाषा में छात्रों की अभिरूचि का मूल्यांकन होगा।

· विद्यार्थी प्रतियोगिताओं का सामना करने के लिये तैयार होंगे।

· विद्यार्थियों को स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को परखने का अवसर मिलेगा।

IHO Hindi Utkarsh Mandal Screenshots