Narwa Mission icon

Narwa Mission

CHiPS
Free
1,000+ downloads

About Narwa Mission

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना अंतर्गत नरवा विकास कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी नरवाओं का उपचार किया जाना है l जिसके द्वारा नरवा को पुनर्जीवित कर, भू -जल स्तर में वृद्धि, जल प्रवाह काल में वृद्धि, विडोस जोंन में नमी की मात्रा में वृद्धि तथा जल एवं मृदा संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है l भू-जल स्तर में वृध्दि होने के कारण राज्य के दो फसली कृषि क्षेत्रों में वृद्धि, तथा कृषकों की आजीविका विकास के लिए राज्य में संचालित नरवा कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा

Narwa Mission Screenshots