विज्ञान विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने किसानों एवं कृषि से जुड़े विशेषज्ञों के लिए कृषि में मौसम सम्बन्धी आपदाओ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए ‘‘ग्रामीण कृषि मौसम सेवा’’ नामक योजना शुरु की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर मौसम का पूर्वानुमान तथा किसानों को मौसम आधारित कृषि सम्बन्धी सलाह देना है। मौसम का पूर्वानुमान पूरे भारतवर्ष में स्थित कृषि मौसम क्षेत्र इकाईयों को हर मंगलवार व शुक्रवार को दिया जाता है, ये कृषि मौसम क्षेत्र इकाइयाँ राज्यों के कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के संस्थानों तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्थित है। जिला कृषि मौसम ईकाई का मुख्य कार्य मौसम की जानकारी तथा कृषि के मौसम आधारित प्रबन्धन की सूचना किसानों को विभिन्न माध्यमों जैसे- व्हाट्स एप्प, ई-मेल, संस्थान के वेबपेज, भारत मौसम विज्ञान विभाग के वेबपेज, कृषि विज्ञान केन्द्र, एस.एमएस., ई-चौपाल, गैर-सरकारी संगठन, इफ्को किसान संचार लिमिटेड, कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र, ऑल इण्डिया रेडियो, राज्य कृषि विभाग इत्यादि के द्वारा भेजी जाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इन जानकारियों से लाभान्वित हो सके।
Show More