Family Kavach (फेमिली कवच) icon

Family Kavach (फेमिली कवच)

SRSoftwareSolutions
Free
100+ downloads

About Family Kavach (फेमिली कवच)

"फेमिली कवच" एक छोटी सी पहल हमारे शिक्षकों के लिए

वेब पोर्टल सॉफ्टवेयर एंड मोबाइल ऍप के बनाने का उद्देश्य और आवश्यकता -
1. अधिकतम सुगमता से आप लोगों तक सूचना पहुँचाना, जिसका अवलोकन आप लोग खुद कर सकें |

2. सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटेड बनाना, जिससे डाटा में किसी तरह की गलती होने की संभावना न पैदा हो |

3. यह सिस्टम किसी भी ब्यक्ति के मृत्यु सूचना फीड होने के बाद एक मैसेज उस नॉमिनी के पास चला जायेगा जिसकी फीडिंग पहले से ब्यक्ति ने अपने जीवन काल में ही कर रखा होगा और उसकी मदद का क्रम क्या होगा, सिस्टम ऑटोमैटिक ही निर्धारित कर देगा यदि संख्या एक से अधिक होगी तो |

4. मोबाइल ऍप और वेब पोर्टल की सहायता से यूजर रजिस्ट्रेशन,सहयोग डाटा की फीडिंग सुविधा पूर्ण तरीके से आप कर सकते है |

5. किये गए सहयोग का पूरा विवरण आप अपने डैशबोर्ड से एक क्लिक पर देख सकते है|

6. वायरल सूचनाओं को आप वेब पोर्टल पर कभी भी पता कर सकते हैं, इसके लिए आप को किसी को फ़ोन करके पूछने की जरुरत नहीं होगी |

7. सहयोग डाटा को फीड करने के बाद आप लोगों को आपके मोबाइल पर एक सूचना भेज दी जाएगी |

8. यदि आप अपना सहयोग किसी कारण भूल गए होंगे तो आप को आप के मोबाइल ऍप में अलर्ट जारी होगा जो आप को अवगत कराएगा|

9. सॉफ्टवेयर की प्राइवेसी पालिसी वेब पोर्टल पर उपलब्ध है,कोई भी ब्यक्ति उसे आसानी से पढ़ सकता है |

10 वेब पोर्टल पर बिना लॉगिन किये कोई भी यहाँ देख सकेगा कि इस में कितने लोग जुड़े हैं और कितने लोग सहयोग कर हैं |

11 किसी भी तरह की अन्य समस्या होने पर आप अपने मोबाइल ऍप से ही सूचना दे सकेंगे और उसका टेक्निकल टीम के द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण हो सकेगा |

12 सभी किये गए अपील / अलर्ट को कोई ब्यक्ति कभी भी देख सकेंगे |

13 अपने प्रोफाइल,नॉमिनी और पते के विवरण को कभी भी एडिट कर सुधार सकेंगे,किन्तु डेथ डाटा की फीडिंग होने के बाद सब ऑटोमैटिक ही लॉक हो जायेगा |

14 किसी भी बिंदु पर यदि अनेक मत होंगें तो ववेबपोर्टल पर आप सभी लोगों के द्वारा सर्वे कराके ,रिजल्ट को पोर्टल पर दिखा कर निर्णय लिया जायेगा|

Note: उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त यदि भविष्य में किसी भी परिमार्जन या सुधार की आवश्यकता होगी तो आप लोगो के सुझाव के आधार पर संशोधन किया जा सकेगा क्योकि इस पोर्टल और मोबाइल ऍप का निर्माण आप साथी द्वारा किया गया है | इसका पूर्ण नियंत्रण आप लोगो के हाथ में ही रहेगा |


फेमिली कवच टीम
संत कबीर नगर,उत्तर प्रदेश

Family Kavach (फेमिली कवच) Screenshots