Lakshmi Mata Aarti icon

Lakshmi Mata Aarti

OneAlmighty
Free
10+ downloads

About Lakshmi Mata Aarti

जय लक्ष्मी माता

Lakshmi Mata Aarti with lyrics on repeat, may Lakshmi Mata bless you...

This aarti is on repeat, so just Start the aarti and listen to the calming aarti of lakshmi mata to get your wishes granted.

जिस घर में यह लक्ष्मी माता की आरती सुनी जाती है वहां कभी धन की कमी नहीं होती

आरती:

जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

ब्राह्मणी, रुद्राणी, कमला, तुम ही जग माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजन, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम ही है पाताल बसंती, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, नव निधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर थारो वासा, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, तुमसे ही आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण सुन्दर शोभित, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

आरती लक्ष्मी जी की, जो कोई नर गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

Lakshmi Mata Aarti Screenshots