Swachh Mawana icon

Swachh Mawana

Unique Technologies
Free
10+ downloads

About Swachh Mawana

इस एप्लीकेशन के माध्यम से नगर की जनता व् नगर के मध्य कई प्रकार के संवाद किये जा सकते है, जिनमे नागरिक सुविधाओ सम्बन्धी शिकायतें, संपत्तिकर दाता के संपत्ति का विवरण एवं देयता की जानकारी, के साथ साथ जनता के सुझाव, मांग भी पंजीकृत किये जाने की सुविधा, तथा सन्दर्भों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किये जाने व् निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के फीडबैक लिए जाने का भी प्रावधान है | नगर द्वारा अपने कार्यकलापों की जानकारी भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता को उपलब्ध करायी जाएगी | इस प्रोजेक्ट से जहाँ एक और शिकायतों के त्वरित समयबद्ध गुन्वात्तापूर्वक निस्तारण किया जा सकेगा वहीं दूसरी नीति निर्माण में सीधे जनता के पंजीकृत सुझावों एवं मांगों को भी स्थान दे कर पारदर्शी व सहभागी स्थानीय लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की जा सकेंगी |
Thamk's

Swachh Mawana Screenshots