Hindi Rhymes l हिंदी बालगीत
हिंदी बालगीते यह अँप्स में 225 से ज्यादा बालगीतों का समावेश किया गया है | ये ऍप्स में अक्कड़ मक्कड़ धूल में धक्कड़ ,चंदा मामा दौड़े आओ ,चिड़िया रानी चिड़िया रानी,आँधी आई जोर शोर से ,सूरज कहता नहीं किसीसे , अभी अभी थी धुप , कहा तुम रहते हो ,फूल जगत के है हम प्यारे, इस जैसे और कई बालगीतों का समावेश किया गया