यह एप माध्यमिक शिक्षा मंडल म. प्र. वर्ष 2022 द्वारा जारी किये गये नये ब्लुप्रिंट पर आधारित प्रश्नबैंक है इस एप में कम किये गये सिलेबस के आधार पर एवं नये ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न तैयार किये गये है। इस एप में चित्रो का यथासंभव समावेश किया गया है। सभी अध्यायों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी दिये गये है। छा़त्रों के परीक्षा की तैयारी हेतु चार सेट माडल पेपर भी दिये गये है। हमें उम्मीद है इस प्रश्नबैंक से तैयारी करके आप सभी अच्छे अंको से परीक्षा पास करेंगे।
Show More