KVK Baran icon

KVK Baran

Versatile Prime Infosoft Pvt Ltd.
Free
50+ downloads

About KVK Baran

के.वी.के. बारां ,कृषि विश्वविद्यालय कोटा के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत है
इसके संचालन हेतु वितीय सहायता भारतीय कृषिअनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त होती है।इस केन्द्र की स्थापना मार्च 1995 में हुई। केन्द्र कृषि एवं सम्बन्धित व्यवसायो की उत्पादकता बढ़ाने तथा ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को कृषि से जुड़े रोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहाहै। यह केन्द्र बारां जिले के अन्ता कस्बें में स्थित है।अन्ता कोटा से 50 किलोंमीटर तथा बारां से 25 किलोमीटर दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 परस्थित है।केन्द्र का कुल क्षेत्रफल 15 हैक्टर है, जिसमें प्रशासनिक भवन, कर्मचारी आवास, निर्देशात्मक बीज फार्म, बगीचे, नर्सरी, केंचुआ खाद इकाई, मूर्गीपालन इकाई, मधुमक्खी पालन इकाई, अजोला इकाई व इकाईया स्थित है।

KVK Baran Screenshots