लूनकरनसर शहर से 1 किलोमीटर श्रीगंगानगर मार्ग पर एटीसी फार्म परिसर में स्थित है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर-II (लूनकरनसर) का कायक्षेत्र तहसील लूनकरनसर, खाजूवाला, छत्तरगढ़ एवं पूगल है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर-II (लूनकरनसर), स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत है। इस केन्द्र की स्थापना 31 मार्च 2012 को हुई। इसके संचालन हेतु वित्तीय सहायता भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त होती है।
Show More