भारत की आत्मा गाँव में बसती है लेकिन शहरीकरण शोर में गाँव की आवाज़ कमजोर पड़ जाती है. हमारा प्रयास है कि हम गांव की प्रखर आवाज़ बनें. हम गाँव में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं. हम चाहते हैं कि गाँव समृद्ध बनें, जिससे रोज़गार के लिये किसी परिवार को बिछड़ना पड़े. हम चाहते हैं कि गाँव में वो तमाम सुविधाएँ पहुँचे, जो शहरों में हैं. हम गाँव में भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सरकार की हर योजना बिना लूट खसोट के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहते है. हम गाँव में स्वराज लाना चाहते हैं और ये सब सूचना क्रांति और आपके सहयोग से ही संभव है
Show More