Kolhapur Pathshala icon

Kolhapur Pathshala

Vnurture Technology
Free
10+ downloads

About Kolhapur Pathshala

आज के इस भौतिक युग में धर्म के संस्कारों का लोप होता जा रहा है। भौतिक पढ़ाई हेतु कई विद्यालय मौजूद हैं, उनकी संख्या में प्रतिदिन वृद्धि भी होती जा रही है। बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने के अवसर भी पा रहे हैं, पर क्या शांत, निर्मल, स्वच्छ, सुंदर जीवन, तनाव रहित जीवन का भी ज्ञान पाया ?

अपने धर्म के मूलभूत सिद्धांतों की जानकारी बिना कई बच्चे धर्म से विमुख भी होते जा रहे हैं। धर्मनिष्ठ संस्कारों से आत्मा को पल्लवित किए बिना धर्ममय जीवन संभव नहीं।

‘सम्यगज्ञान’ की ज्योति को विकसाने में संस्कार शाला का विशेष योगदान होता है। धार्मिक शिक्षा के बिना संस्कारों का शुद्धिकरण संभव नहीं। ज्ञान की प्याऊ जैसी संस्कार शाला, बच्चों को पवित्र पद पर स्थापित करती है।

कोल्हापुर पाठशाला मोबाइल एप्लीकेशन के उदेश :

१) पाठशला के दैनिक कार्य सरलतासे हो सके २) और शिक्षक, माता/पिता एवं बच्चो का तालमेल बना रहे (attendance, study progress), ३) पाठशाला के कार्यक्रम सभी के सरलता से मिलता रहे

ज्यादा से ज्यादा और माँ-बाप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और उसे उपयोग करे, वोही शुभेच्छा।

Kolhapur Pathshala Screenshots